Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 21:22
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 का नया वर्जन नई दिल्ली में मंगलवार को धूमधाम से लॉन्च किया। लोगों के लिए इस कार की कीमत 2,44,000 रुपए और 3,56,000 रुपए के बीच रखी गई है। फिलहाल कार का LX, और LXI वर्जन उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह अभी इस कार का डीजल वर्जन बाजार में उतारने नहीं जा रही।