Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 09:35

नई दिल्ली : ग्यारहवें ऑटो एक्सपो के पहले दिन गुरुवार को यहां निसान ने बहुद्देश्यीय वाहन (एमयूवी) 'इवालिया' का अनावरण किया। एमयूवी दरअसल एसयूवी के मुकाबले छोटी होती है और एसयूवी की अधिक ऊंचाई के कारण जहां कई लोगों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है, वहीं एमयूवी में ऐसी कठिनाई नहीं होती है।
निसान मोटर कारपोरेशन के उपाध्यक्ष गाइल नरेमड ने कहा कि हम भारत में निसान के वैश्विक मॉडलों को लाना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि निसान की भावी योजनाओं में भारत का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। कंपनी ने हालांकि वाहन की कीमत और लांच करने की तिथि का खुलासा नहीं किया। वाहन का अनावरण करते हुए नरेमड ने कहा कि कम्पनी अपने चेन्नई संयंत्र में एक और उत्पादन इकाई शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि दूसरी इकाई मार्च में शुरू होगी और इसमें 1,500 कामगारों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर रणबीर कपूर भी मौके पर मौजूद थे।
ग्यारहवां ऑटो एक्सपो गुरुवार को शुरू हुआ, जो 11 जनवरी तक चलेगा। प्रगति मैदान में हो रहे एक्सपो के आयोजकों का कहना है कि इसमें पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है। एक्सपो में कई नए वाहनों की लांचिंग या अनावरण की योजना है। एक्सपो हर दो साल में एक बार आयोजित होता है और इसका आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम), भारतीय उद्योग परिसंघ तथा औटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्च र्स एसोसिएशन मिल कर करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 17:05