Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 09:35
ग्यारहवें ऑटो एक्सपो के पहले दिन गुरुवार को यहां निसान ने बहुद्देश्यीय वाहन (एमयूवी) 'इवालिया' का अनावरण किया। एमयूवी दरअसल एसयूवी के मुकाबले छोटी होती है और एसयूवी की अधिक ऊंचाई के कारण जहां कई लोगों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है, वहीं एमयूवी में ऐसी कठिनाई नहीं होती है।