Last Updated: Friday, January 6, 2012, 12:07
नई दिल्ली : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना इस साल अपनी छोटी कार नैनो का सीएनजी संस्करण लांच करने की है। कंपनी थाइलैंड, म्यांमा, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे नए बाजारों में नैनो को उतारेगी।
कंपनी ने कहा कि वह क्षमता विस्तार पर 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की भी योजना बना रही है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक पीएम तेलंग ने यहां 11वें आटो एक्सपो के दौरान संवाददाताओं को बताया कि नैनो का सीएनजी संस्करण हमारे दिमाग में है और हम इसे बहुत जल्द लांच करेंगे। उम्मीद है कि इसे इसी साल उतार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी यूरोपीय बाजारों के लिए नैनो के विभिन्न संस्करणों पर काम कर रही है।
तेलंग ने कहा कि हम यूरोपीय बाजार के लिए एक उचित कार पर काम कर रहे हैं। मौजूदा कार नैनो है क्योंकि इसे भारत में पेश किया जा चुका है, जबकि यूरोपीय बाजार के उत्सर्जन एवं सुरक्षा मानक भिन्न हैं। इसलिए यूरोपीय बाजार के लिए यह बिल्कुल भिन्न होगी।’ उन्होंने कहा कि थाइलैंड पहला नया बाजार हो सकता है जहां कंपनी नैनो को उतारेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 20:37