Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 20:15
हेलसिंकी-नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया ने गुरुवार को कहा कि वह 2013 तक वैश्विक स्तर पर 10000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और कुछ इकाइयां बंद करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, नोकिया ने 2013 के आखिर तक वैश्विक स्तर पर 10000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। नोकिया देश-विशेष की कानूनी अनिवार्यताओं के मुताबिक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
नोकिया में 31 मार्च 2012 तक 122148 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें 68595 नोकिया सीमेंस नेटवर्क में काम करते हैं।
नोकिया ने कहा कि वह अपनी निवेश प्राथमिकताओं को संतुलित कर रही है और उपकरणों व सेवाओं में अतिरिक्त कटौती कर कंपनी पुनरव्र्यवस्थित करने की योजना बनाई है।
इन योजनाओं के तहत कम्पनी कुछ अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं बंद करेगी जिसके कारण उल्म, जर्मनी और बुर्नाबी (कनाडा) की इकाइयां बंद होंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 20:15