नौसेना के लिए बड़ी तोपें बनाएगी भेल

नौसेना के लिए बड़ी तोपें बनाएगी भेल

नई दिल्ली : बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भेल अब रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के काम का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने नौ सेना के लिए बड़ी तोपों और अन्य रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए सरकार के साथ मिल कर तकनीकी भागीदार तलाशने में लगी है।

महारत्न का दर्जा पाने के करीब पहुंच चुकी भेल भारतीय नौसेना के लिए तोप का विनिर्माण पहले से ही कर रही है।

भेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीपी राव ने कहा,‘हम और बड़ी तोप बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ तकनीकी भागीदार की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने दूसरे उपकरणों के विनिर्माण के लिए भी भेल की पहचान की है और हम इस बारे में उसके साथ मिल कर काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि भेल के विविधीकरण के लिए रक्षा उत्पादन का क्षेत्र महत्वपूण है। पर उन्होंने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। राव के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने भेल को दो साल पहले उसे कुछ रक्षा उत्पादों के लिए चुना था।

उन्होंने कहा, ‘हम पहले से ही कुछ रक्षा उत्पादों का विनिर्माण कर रहे हैं। कुछ उत्पादों के लिए रक्षा मंत्रालय ने हमें नामित किया है जिसका मतलब है कि वे उन उत्पादों को सिर्फ भेल से ही लेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 14:22

comments powered by Disqus