Last Updated: Monday, September 17, 2012, 14:36
इस्लामाबाद : भारत में डीजल की कीमत में पांच रुपए प्रतिलीटर की तीव्र वृद्धि हुई है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में सोमवार को डीजल की कीमत घटा दी गई। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी हैं।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, हाईस्पीड डीजल और लाइट डीजल की कीमत में क्रमश: 1.75 रुपये और 14 पैसे की कमी की गई है।
पाकिस्तान सरकार ने हालांकि रविवार को पेट्रोल और सीएनजी की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया। पेट्रोल की कीमत 6.82 रुपए बढ़ा दी गई है। हाई ऑक्टेन और केरोसिन तेल की कीमतें क्रमश: 1.5 रुपए और 62 पैसे बढ़ा दी गई हैं।
इसके साथ पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 106.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 14:36