Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 07:19
नई दिल्ली: आर्थिक नीतियों में सुधार पर अवरोध संबंधी अपनी कथित टिप्पणियों से उपजे विवाद के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आज यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
माना जाता है कि बसु ने अमेरिका में एक शोध संस्थान में व्यख्यान के दौरान कही गयी अपनी बातों पर स्पष्टीकरण दिया। पिछले सप्तह मीडिया ने उनके बयान के हवाले से कहा था कि अब भारत में 1214 के अम चुनाव से पहले अर्थिक क्षेत्र में किसी बड़े नीतिगत निर्णय की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा था, ‘ 2014 के बाद अपको बड़े सुधार कार्यक्रमों में तेजी दिखेगी और 2015 के बाद भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करती अर्थव्यवस्थाओं में होगा।’ हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि भारत में अगले छह महीने में कुछ सुधार प्रक्रिया तेजी दिखेगी जिसमें सब्सिडी संबंधी सुधार भी शामिल होगा और डीजल पर मूल्य नियंत्रण आंशिक तौर पर नियंत्रण हट सकता है और खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति मिल सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 12:49