पुलिस कस्टडी में रीबॉक के पांच अधिकारी

पुलिस कस्टडी में रीबॉक के पांच अधिकारी

गुड़गांव : एक स्थानीय अदालत ने 870 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में रीबॉक इंडिया के बर्खास्त प्रबंध निदेशक सुभिंदर सिंह और पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी विष्णु भगत सहित पांच अधिकारियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप यादव ने सरकारी वकील प्रदीप गुलिया की दलीलों को सुनने के बाद इन अधिकारियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में देने का आदेश दिया। सरकारी वकील ने कहा कि इन अधिकारियों से दस्तावेज, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान हासिल करने के लिए पुलिस को उनकी 10 दिन की हिरासत की जरूरत है।

हालांकि, बचाव पक्ष के वकील का कहना था कि 21 मई, 2012 को इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में उनको पुलिस हिरासत में भेजने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 21:42

comments powered by Disqus