Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 01:27
एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को यहां 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में लश्कर- ए-तोएबा के सदस्य और मुंबई हमले के साजिशकर्ता सैयद जबीउददीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल की पुलिस हिरासत तीन सितंबर तक बढा दी।