Last Updated: Friday, February 8, 2013, 21:53
भुवनेश्वर : पॉस्को इंडिया ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि उसे अपने प्रस्तावित संयंत्र के लिए जल्द ही भूमि मिल जाएगी। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पॉस्को की 12 अरब डॉलर की इस्पात परियोजना का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने के चलते राज्य सरकार ने कहा है कि तात्कालिक रूप से परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम स्थगित कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पॉस्को इंडिया परियोजना को लेकर काफी उत्साहित है और हाल में स्थानीय ग्रामीणों की सहमति के साथ भूमि को मंजूरी देने की हाल की प्रशासन की पहल का स्वागत करती है।
इसमें कहा गया कि हमें खुशी है कि भूमि को मंजूरी देने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। उम्मीद है कि यह जल्द पूरी हो जाएगी। इसमें कोई बाधा नहीं आएगी। एक वरिष्ठ जिला प्रशासनिक अधिकारी ने हालांकि कहा कि परियोजना स्थल पर और समस्या पैदा होने से रोकने के लिए हमने काम स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हालांकि परियोजना स्थल पर तैनात रहेगी।
1.2 करोड़ टन सलाना इस्पात क्षमता वाला पॉस्को का प्रस्तावित संयंत्र, बंदरगाह शहर पारादीप के निकट बनने वाला है और यह देश में सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा। स्थानीय विरोध के कारण हालांकि कार्य में कोई प्रगति नहीं हो पाई है। परियोजना को लेकर सरकार का दावा है कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि होगी, जबकि स्थानीय लोगों को कहना है कि इससे उनकी वन आधारित जीविका चौपट हो जाएगी।
प्रशासन पहले परियोजना के लिए 2,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुका है और अब गोबिंदपुर गांव में 700 एकड़ और भूमि अधिग्रहण करना चाहता है। प्रशासन इस सप्ताह 200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुकी थी, लेकिन बुधवार को महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अधिकारियों को आगे काम करने से रोक दिया।
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने गुरुवार को काम आगे नहीं बढ़ाया। सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही काम आगे बढ़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 21:53