प्रतिस्पर्धी कंपनी नहीं बना सकते जुकरबर्ग - Zee News हिंदी

प्रतिस्पर्धी कंपनी नहीं बना सकते जुकरबर्ग

 

वाशिंगटन : फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनके तीन सहयोगियों को वेतन और बोनस के रूप में करीब 20 लाख डालर मिलेंगे, लेकिन वे फेसबुक की प्रतिस्पर्धी कंपनी की स्थापना नहीं कर सकते। फेसबुक द्वारा आईपीओ लाने के लिए अमेरिकी शेयर बाजार नियामक सेक में दाखिल विवरण पुस्तिका में यह खुलासा किया गया है।

 

फेसबुक के साथ जुकरबर्ग के रोजगार समझौते के मुताबिक, स्वयं जुकरबर्ग या कंपनी द्वारा किसी भी समय, किसी कारण या बिना किसी कारण के उन्हें बर्खास्‍त किया जा सकता है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:09

comments powered by Disqus