प्रोक्टर एंड गैंबल: 1600 कर्मियों की होगी छंटनी - Zee News हिंदी

प्रोक्टर एंड गैंबल: 1600 कर्मियों की होगी छंटनी

ह्यूस्टन : रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल ने खर्चे कम करने के उपायों के तहत 1,600 लोगों की छंटनी करने का निर्णय किया है।

 

रोजगार में कटौती मुख्य रूप से गैर-विनिर्माण क्षेत्र में की जाएगी जिसमें विपणन क्षेत्र शामिल है। कंपनी विज्ञापन खर्च कम करेगी क्यों कि इनसे उसका लाभ मारा जा रहा है। कंपनी पर लागत कम करने को लेकर निवेशको का दबाव है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय किए गए। प्रोक्टर एंड गैंबल दुनिया की प्रमुख विपणन कंपनी है। रोजमर्रा में काम आने वाली चीजें बनाने वाली कंपनी विज्ञापन से संबद्ध गतिविधियों पर 10 अरब डालर सालाना खर्च करती है।

 

कंपनी के कारखानों के अलावा दूसरे कामों में लगभग 50,000 कर्मचारी लगे हैं। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी जान मोलेर ने कहा कि प्रोक्टर एंड गैंबल लागत घटाने के लिये छंटनी, चुनिंदा नियुक्तियां तथा पुनर्गठन करेगी। इससे कंपनी को सालाना 24 करोड़ डालर की बचत होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 23:11

comments powered by Disqus