Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 22:07
पेरिस : फ्रांस के केंद्रीय बैंक ने आज चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देश फिर से मंदी की ओर बढ़ रहा है। पिछले तीन साल में यह दूसरा मौका है जब वहां मंदी की स्थिति बनती दिख रही है।
केंद्रीय बैंक की इस चेतावनी के बाद ऋण संकट में फंसे यूरो क्षेत्र में सुधार की संभावना को झटका लगा है।
यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के परिदृश्य को लेकर किये गये सर्वे में बैंक आफ फ्रांस ने इस वर्ष तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 0.1 प्रतिशत की कमी का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं फ्रांस का व्यापार घाटा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस साल की पहली छमाही में व्यापार घाटे में कमी बावजूद घाटा रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:07