Last Updated: Friday, March 15, 2013, 12:09
रोमन कैथोलिक चर्च के नए पोप चुने जाने के बाद पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को रोम के `बेसिलिका ऑफ सैंट मैरी मेजर` का दौरा कर निजी प्रार्थना में हिस्सा लिया। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, 76 वर्षीय पोप वर्जिन मैरी के सामने प्रार्थना करने के लिए `बैसिलिका ऑफ डायोसेस ऑफ रोम` आए, वह यहां के बिशप भी हैं।