Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 18:10
न्यूयॉर्क : अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने फेसबुक के इंस्टाग्राम के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आयोग ने फेसबुक द्वारा एक अरब डालर में लोकप्रिय स्मार्टफोन फोटो भागीदारी एप्लिकेशन इंस्टाग्राम मामले की जांच बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दी है। अमेरिकी नियामक ने एक बयान में कहा कि फेसबुक अब इंस्टाग्राम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर आगे बढ़ सकती है।
एफटीसी की वेबसाइट पर प्रकाशित पत्र में कहा गया है, ‘इस कदम को उल्लंघन होने की वजह नहीं माना जाना चाहिए। जांच लंबित रहने का अभिप्राय यह नहीं है कि किसी तरह का उल्लंघन हुआ है।’ आयोग ने कहा कि जनहित का मामला सामने आने पर उसके पास आगे की कार्रवाई का अधिकार है। इस अधिग्रहण की घोषणा करते हुए फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि यह प्रस्तावित अधिग्रहण फेसबुक के लिए काफी ऐतिहासिक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 18:10