Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 19:23

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली और मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने, चांदी में गिरावट दर्ज की गयी।
सोने के भाव 280 रुपए की गिरावट के साथ 30500 रुपए प्रति दस ग्राम और औद्योगिक इकाइयों व आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी के भाव 1600 रुपए लुढ़ककर 49500 रुपए किलो रह गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार श्राद्ध के कारण बाजार में मांग नहीं है क्योंकि हिन्दू धर्मावलंबी खरीदारी को अच्छा नहीं मानते।
उन्होंनेबताया कि विदेशों में कमजोर रुख का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा।
विदेशों में सोने के भाव 2.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1332.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी केभाव 5(9 प्रतिशत की हानि के साथ 21.92 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 280 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30500 रुपए और 30300 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए टूटकर 25100 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1600 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 49500 रुपए और 49500 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 85000-86000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 19:23