‘बिजली ग्रिडों की स्वतंत्र ऑडिट 3 माह में’

‘बिजली ग्रिडों की स्वतंत्र ऑडिट 3 माह में’


नई दिल्ली : बिजली मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि पारेषण ग्रिडों की स्वतंत्र आडिट तीन महीने पूरी कर ली जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रिड ठप होने की हाल ही घटना का दोहराव नहीं हो। मोइली ने कहा है कि उनका मंत्रालय (आइलैंड) योजना पर विचार कर रहा है जिसके तहत रेल व अस्पताल जैसे आवश्यक सेवाओं के लिए विशेष पारेषण लाइनें होंगी।

मंत्री ने दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्ययोजनाओं पर विचार किया। बैठक में पांच अन्य उत्तरी राज्यों के अलावा चंडीगढ़ के प्रतिनिधि मौजूद थे। मोइली ने संवाददाताओं से कहा कि बिजली ग्रिडों की तीसरे पक्ष से आडिट तीन महीने में पूरी कर ली जानी चाहिए। इस प्रक्रिया पर क्षेत्रीय बिजली समितियां निगरानी रखेंगी।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली मेट्रो या अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाओं को रोकना वहन नहीं कर सकते। बीते सप्ताह तीन ग्रिडों के ठप होने से देश की आधी आबादी को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ा था, जिससे मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। गत 31 जुलाई को उत्तरी, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर तीन ग्रिड ठप हो गई थीं। नए बिजली मंत्री वीरप्पा मोइली ने इसके मद्देनजर क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा राज्य सरकारों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 00:06

comments powered by Disqus