बिजली परामर्श समिति की बैठक 14 को

बिजली परामर्श समिति की बैठक 14 को

नई दिल्ली : बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय परामर्श समिति की बैठक 14 अगस्त को होगी। यह समिति बिजली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार कर रही है। सिंधिया ने आज यहां कहा कि समिति बिजली अधिनियम में संशोधन पर चर्चा करेगी। इसकी अब तक सात बार बैठक हो चुकी है।

उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘समिति का एजेंडा साफ है। हम बिजली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों पर विचार कर रहे हैं। अगली बैठक 14 अगस्त को होगा।’ इस समिति के सदस्यों में टाटा समूह के सायरस मिस्त्री, रिलायंस पावर के अनिल अंबानी, एसबीआई के प्रमुख प्रतीप चौधरी और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर शामिल हैं।

इस बीच सिंधिया ने कहा कि अधिकार प्राप्त मंत्रीसमूह (ईजीओएम) की दूसरी श्रेणी (केस-2) बिजली परियोजनाओं के लिए मानक निविदा दस्तावेज (एसबीडी) पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह बैठक होगी। इस श्रेणी में परियोजना का स्थान और ईंधन पहले से तय रहता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 21:04

comments powered by Disqus