बीमा और पेंशन में FDI के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी

बीमा और पेंशन में FDI के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी

बीमा और पेंशन में FDI के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडीनई दिल्ली : सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे पेंशन क्षेत्र में 49 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी मिल जाएगी और बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने कम्पनी कानून में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पिछले महीने से आर्थिक उदारवाद की दिशा में प्रगति जारी रखते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने गुरुवार को 21 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा की गई घोषणा में शामिल थे अंतर्राष्ट्रीय संचालन के लिए पांच घरेलू हवाई अड्डे की पहचान, सभी वित्तीय सेवाओं को प्रतिस्पर्धा आयेाग के दायरे में लाना और रोजगार नियोजनालय में सुधार लाना।

मंत्रिमंडल ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के मसौदा दस्तावेज को भी मंजूरी दे दी। अब यह मसौदा राष्ट्रीय विकास परिषद के पास आखिरी मंजूरी के लिए जाएगा। खुदरा कारोबार, उड्डयन और प्रसारण पर फैसले से अलग बीमा और पेंशन को मंजूरी को संसद से अनुमोदन की जरूरत होगी, जहां उसे विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

मंजूरी पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया स्पष्ट नहीं हो पाई, क्योंकि पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि शर्तें पूरी हुई तो वह समर्थन दे सकती है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीमा और पेंशन पर लिए गए फैसले की तीखी आलोचना की। वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने बीमा क्षेत्र में 26 फीसदी एफडीआई की सलाह दी थी। समिति पेंशन क्षेत्र में 26 फीसदी एफडीआई के लिए तैयार थी। समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता यशवंत सिन्हा हैं।

चिदम्बरम ने कहा, 'पेंशन क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बीमा क्षेत्र के अनुरूप होगी। यदि बीमा क्षेत्र में सीमा 49 फीसदी होगी, तो पेंशन में भी सीमा 49 फीसदी होगी।' फेडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) अध्यक्ष आर.वी. कनोरिया ने कहा, 'ताजा फैसला इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहती है।' पेंशन नियामक ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि संसद में पेंशन विधेयक के पारित होने से निवेशकों की शंका का समाधान होगा।

सुधार की उम्मीद में गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 188 अंकों की तेजी के साथ 19,058 पर बंद हुआ। मंत्रिमंडल का फैसला बाजार बंद होने के बाद आया।

फैसले का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव किरणमॉय नंदा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में पेंशन और बीमा विधेयक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का विरोध करेगी। राज्य सभा सदस्य नंदा ने कहा, 'हम संसद के पटल पर बीमा और पेंशन में एफडीआई को अनुमति देने के जनविरोधी प्रस्तावों का विरोध करेंगे। हम जनविरोधी नीतियों का समर्थन नहीं कर सकते हैं।' (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 18:29

comments powered by Disqus