Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 22:52
नई दिल्ली : इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक संसद मार्ग थाने में विभिन्न बैंकों ने करोड़ों रुपये मूल्य के फर्जी नोट जमा कराए हैं। पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष नवम्बर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आदेश के बाद विभिन्न बैंकों ने ये जाली नोट जमा कराए। आरबीआई ने आदेश दिया था कि फर्जी नोट पुलिस के पास जमा कराएं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जाली भारतीय नोट के मामले दर्ज कराने के लिए आरबीआई ने संसद मार्ग थाने को नोडल थाना बनाया है इसलिए विभिन्न बैंक समय समय पर हमारे पास जाली नोट जमा कराते हैं। वास्तविक आंकड़ा बताना संभव नहीं है लेकिन यह करोड़ों में है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन नोट की जांच के लिए अब इन्हें महाराष्ट्र के नासिक भेजा जाएगा जिसके बाद वे संबंधित बैंकों को वापस लौटा दिए जाएंगे । इसके बाद बैंक तीन वर्ष तक इन नोट को रख सकेंगे और फिर आरबीआई उन्हें नष्ट कर देगा।
आरबीआई ने बाजार में जाली नोटों का प्रचलन कम करने के उद्देश्य इन्हें पुलिस के पास जमा कराने का निर्देश दिया है। हाल में गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा ने पुलिस को बताया कि इनमें से अधिकतर नोट पाकिस्तान से बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में भेजे जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 22:52