Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 23:07
रिजर्व बैंक ने आज कहा कि वाणिज्यिक बैंक जुलाई 2014 से लगाये जाने वाले सभी एटीएम में ग्राहकों के लिये बोलते निर्देश तथा ब्रेल लिपि की कुंजी उपलब्ध करायें। इससे पहले, 2009 में रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी थी कि बैंक शाखाओं तथा एटीएम विकलांग लोगों के अनुकूल हों तथा नये एटीएम में कम-से-कम एक तिहाई ब्रेल कीपैड के साथ श्रवण योग्य निर्देश दे सके।