बैंक अधिकारियों के तबादले करते रहें: सीवीसी - Zee News हिंदी

बैंक अधिकारियों के तबादले करते रहें: सीवीसी

 

दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बढ़ते भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से चिंतित केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने इसपर अंकुश लगाने और निहित स्वार्थों से बचने के लिए संवेदनशील पदों पर अधिकारियों की अदला बदली करते रहने का निर्देश दिया है।

 

भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली इस संस्थान ने बैंकों के मुख्य सतर्कता अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि उसके इस आदेश पर कड़ाई से अमल किया जाना चाहिए और इस संबंध में हर महीने एक कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए।

 

सीवीसी ने सभी मुख्य सतर्कता अधिकारियों से यह भी कहा है कि वह बैंकों में ऐसे सभी संवेदनशील पदों की पहचान करे जिनमें भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि इन पदों पर तैनात अधिकारियों का हर दो-तीन साल में तबादला किया जाना चाहिए ताकि ऐसे पद पर रहते हुए निहित स्वार्थ से बचा ज सके।

 

सीवीसी ने इस बात पर भी गौर किया है कि इससे पहले इस संबंध में उनके निर्देश का कड़ाई से पालन नहीं किया गया और यह गंभीर चिंता का विषय है। आयोग ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि संवेदनशील पदों और काम पर लगे अधिकारियों विशेषतौर पर वरिष्ठ स्तर पर बैठे अधिकारियों की निश्चित अवधि में अदला बदली होनी चाहिये।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 18:00

comments powered by Disqus