Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 06:22
न्यूयॉर्क : लगता है अमेरिका में मंदी का दौर फिर से लौट रहा है. देश में बैंकों की हालत लगातार खराब हो रहे हैं. भविष्य के खतरे को भांपते हुए बैंक ऑफ अमेरिका अगले कुछ सालों में करीब 30,000 लोगों की छंटनी करेगा. बैंक ने 2014 तक अपनी पुनर्गठन योजना के तहत अपने खर्च में पांच अरब डालर की कटौती करने का लक्ष्य बनाया है. बैंक ने कहा है कि यह पुनर्गठन 'प्रोजेक्ट न्यू बीएसी' के अंतर्गत किया जा रहा है. इस गतिविधि का उद्देश्य बैंक को अधिक केंद्रित, दुरुस्त और कार्यसक्षम बनाना है.
बैंक का कहना है कि यह ग्राहकों को 'बेहतरीन वित्तीय सेवाएं' देने, अधिक राजस्व अर्जित करने, सावधानी से खर्च और जोखिम को कम करने और शेयरधारकों को दीर्घकालिक मूल्य उपलब्ध कराने की रणनीति का हिस्सा है. प्रोजेक्ट बीएसी के प्रथम चरण में उपभोक्ताओं के बैंकिंग परिचालन, आवास ऋण एवं बैकिंग तकनीक का पुनर्गठन करना और परिचालन में सहयोग करना है. जबकि अक्टूबर से शुरू होकर मार्च तक चलने वाले दूसरे चरण में बैकिंग कारोबार करने वाली कंपनियों, जैसे बैंक आफ अमेरिका और मेरिल लिंच आदि की समीक्षा की जाएगी.
प्रोजेक्ट न्यू बीएसी के पहले चरण के लागू होने के बाद के अगले कुछ वर्षो में करीब 30,000 नौकरियों की छंटनी होने का अनुमान है. इससे 2014 तक बैंक के खर्च में करीब पांच अरब डालर की कमी आएगी. बैंक में अभी करीब 2 लाख 88 हजार लोग कार्यरत हैं.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 11:52