ब्याज दरों धीरे-धीरे कटौती करे आरबीआई : कामत

ब्याज दरों धीरे-धीरे कटौती करे आरबीआई : कामत

नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन के वी कामत ने कहा है कि आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में धीरे-धीरे कटौती करनी चाहिए।

कामत ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में में कहा, मुझे नहीं लगता कि हम ऊंची ब्याज दरों को एक साथ नीचे ला सकते हैं। हमें यह काम धीरे-धीरे करना होगा।

उन्होंने कहा, इससे खुदरा मांग बढ़ेगी, जहां से वृद्धि का काफी बड़ा हिस्सा हासिल होता है। एक चीज जो बड़े हिस्से के लिए जिम्मदार है वह है ब्याज दरें। आज जो ब्याज दरें हैं वह आम आदमी को चोट पहुंचा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 00:24

comments powered by Disqus