‘भारतीयों ने यूएस में 26 अरब का निवेश किया’ - Zee News हिंदी

‘भारतीयों ने यूएस में 26 अरब का निवेश किया’



वाशिंगटन : भारतीय कंपनियों ने पिछले पांच साल में अमेरिका में 26 अरब डालर से ज्यादा का निवेश किया और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने इस देश में एक लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्त किया। यह बात अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कही।

 

राव ने कल कहा ‘भारतीय कंपनियां अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सशक्त रूप से योगदान कर रही हैं। इन कंपनियों ने पिछले पांच साल में विनिर्माण और सेवा समेत कई क्षेत्रों में 26 अरब डालर से ज्यादा का निवेश किया है।’

 

राव ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दिए गए एक भाषण में कहा  ‘हमारे आकलन के मुताबिक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिका में एक लाख लोगों को नियुक्त किया है। भारतीय आईटी उद्योग ने अप्रत्यक्ष तौर पर 2,80,000 नौकरियों का सृजन किया जिसमें से करीब 2,00,000 अमेरिकी निवासियों का रोजगार प्रदान किया गया।’

 

राव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की नियमित वृद्धि से न सिर्फ अपनी जनता की जीवन शैली सुधारने में मदद मिली है बल्कि इसने अमेरिका के साथ परस्पर फायदे वाले आर्थिक और वाणिज्यिक गठजोड़ के विस्तार के नए मौके भी पेश किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 13:54

comments powered by Disqus