Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 19:09
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कम्पनीज (नासकॉम) ने 2013-14 में देश के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 12 से 14 फीसदी विकास की उम्मीद का इजहार किया, जिसमें पिछले कारोबारी साल डॉलर राशि में 10.2 फीसदी विकास दर्ज किया गया था। नासकॉम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा कि घरेलू उद्योग में डॉलर राशि में 15 से 16 फीसदी और निर्यात में 12 से 14 फीसदी विकास का अनुमान है।