Last Updated: Monday, June 24, 2013, 23:26
न्यूयार्क : अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ा हेज फंड भेदिया कारोबार मामले में एक अदालत ने हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही अमेरिकी अदालत ने इस बहुचर्चित मामले में वायरटैप के इस्तेमाल के इस्तेमान को दी गई चुनौती को खारिज कर दिया।
मैनहट्टन में अमेरिकी अपीलीय अदालत ने गैलियन ग्रुप एलएलसी के सह संस्थापक राजारत्नम को 2011 में सुनाई गई सजा को कायम रखा। राजारत्नम को साजिश और प्रतिभूति घोटाले का दोषी पाया गया था।
अमेरिकी अपीलीय अदालत के तीन जजों के पैनल ने राजारत्नम की सजा को उचित ठहराया। इसे संघीय अभियोजकों की जीत के रूप में देखा जा रहा है। श्रीलंका के नागरिक राजारत्नम को इस घोटाले में 11 साल की सजा सुनाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 23:26