Last Updated: Monday, June 24, 2013, 23:26
अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ा हेज फंड भेदिया कारोबार मामले में एक अदालत ने हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही अमेरिकी अदालत ने इस बहुचर्चित मामले में वायरटैप के इस्तेमाल के इस्तेमान को दी गई चुनौती को खारिज कर दिया।