मंगलवार को लॉन्च होगी नई मारुति अल्टो 800

मंगलवार को लॉन्च होगी नई मारुति अल्टो 800

मंगलवार को लॉन्च होगी नई मारुति अल्टो 800 ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले हफ्ते छोटी छोटे कार बाजार को ध्यान में खते हुए मारुति अल्टो का नया वर्जन मंगलवार यानी 16 अक्टूबर को लांच करने जा रही है। यह कार मारुति अल्टो 800 का नया वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत ढाई लाख से तीन लाख रुपये के बीच होगी। यह कार टाटा की छोटी कार नैनो ईओएन को टक्कर देगी।

कार बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) छोटे कार खंड में अपनी उपस्थिति फिर से मजबूत बनाने को इच्छुक है और इसी को ध्यान में रखकर कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी अल्टो का नया संस्करण ला रही है। कंपनी नई अल्टो 800 अगले महीने पेश करेगी जो मौजूदा अल्टो का स्थान लेगी।


मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक बजट कार निर्माता के रूप में अपनी छवि बना चुकी है। इसी के तहत कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय कार के नये अवतार को बाजार में पेश करने की सोची है। यह कार बाजार में छह रंगों में उपलब्ध होगी।

पेट्रोल से चलने वाली मारुति अल्टो 800 की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच होगी जबकि सीएनजी से चलनेवाली मारुति अल्टो 800 की कीमत 3 लाख से 3.5 लाख रुपये के बीच होगी।


इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने पेट्रोल वर्जन कार के बारे में यह दावा किया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर चलेगी जबकि सीएनजी वर्जन के 31 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

(तस्वीर के लिए साभार ऑटोकार इंडिया)

First Published: Monday, October 15, 2012, 13:55

comments powered by Disqus