मनी लांड्रिंग : मंत्रालय ने बैंकों से मांगा ब्यौरा

मनी लांड्रिंग : मंत्रालय ने बैंकों से मांगा ब्यौरा

नई दिल्ली : एक स्टिंग आपरेशन में निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंकों के मनी लांड्रिंग में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि उसने बैंकों से इस बारे में ब्यौरा मांगा है।

बैंकिंग सचिव राजीव टकरू ने यहां कहा, ‘रिजर्व बैंक ने मामले में शामिल बैंकों से संपर्क किया है..हमने बैंकों से इस बारे में और जानकारी मांगी है।’ टकरू ने संकेत दिया कि तीनों बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक से जानकारी मिलने के बाद सुधारात्मक कदम उठाये जाएंगे।

इस बीच, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने मुंबई में कहा कि केंद्रीय बैंक संबंधित बैंकों के संपर्क में हैं और सूचना एकत्रित कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 23:14

comments powered by Disqus