मनी लांड्रिंग मामले में तीनों बैंकों को RBI ने दी क्लीनचिट

मनी लांड्रिंग मामले में तीनों बैंकों को RBI ने दी क्लीनचिट

मनी लांड्रिंग मामले में तीनों बैंकों को RBI ने दी क्लीनचिटमुंबई : देश में निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंकों के खिलाफ मनी लांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोपों के बीच रिजर्व बैंक ने आज कहा कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए देश में पहले ही उपयुक्त प्रणाली मौजूद है।

रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त रहने के एक ऑनलाइन पोर्टल कोबरा पोस्ट के आरोप पर कहा है कि स्टिंग आपरेशन में इस तरह का कोई लेनदेन नहीं हुआ। स्टिंग आपरेशन में दावा किया गया कि ये बैंक देश के अंदर और बाहर दोनों जगह मनी लांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त हैं।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती ने आज यहां बैंकर्स के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘आरोप लगाने का मतलब नियमों का उल्लंघन नहीं है। इसमें कोई भी लेनदेन नहीं हुआ। अपने ग्राहक को जानिये (केवाईसी) नियम का उल्लंघन किसी भी प्रणाली के तहत हो सकता है। यह सब लेनदेन से जुड़े मुद्दे हैं और इनका मनी लांड्रिंग से कोई लेना देना नहीं है।’

चक्रवर्ती मनी लांड्रिंग से जुड़े आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। रिजर्व बैंक में सबसे वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर ने कहा, ‘इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ, क्योंकि यहां कोई लेनदेन ही नहीं हुआ।’ चक्रवर्ती ने जोर देकर कहा, ‘हमें बिना वजह अपने आप को नीचे नहीं लाना चाहिए। मनी लांड्रिंग रोकने के मामले में हमारी प्रणाली पूरी तरह उपयुक्त है, इसमें कोई कमी नहीं है।’ हालांकि, चक्रवर्ती ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो रिजर्व बैंक मनी लांड्रिंग रोधी नियमों को और सख्त बनाएगा।

चक्रवर्ती की ये टिप्पणियों ऐसे समय आईं हैं जबकि रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और संबंधित तीनों बैंक आरोपों की जांच कर रहे हैं। तीनों बैंक अपने स्तर पर भी इन आरोपों की जांच कर रहे हैं। बैंकों ने जांच पूरी होने तक अपने कुछ अधिकारियों को निलंबित भी किया है।

चक्रवर्ती ने कहा कि मनी लांड्रिंग और कालाधन दो अलग-अलग बातें हैं। इनमें अंतर है। उन्होंने स्वीकार किया कि हो सकता है कुछ लोग कर का भुगतान नहीं कर रहे हों और तंत्र में इस तरह की कुछ राशि मौजूद हो। ‘हमने इससे बचने के लिए बैंकों को व्यापक दिशानिर्देश दिए हैं, हमारे लोग इसकी जांच पड़ताल के लिए गए, न केवल इन तीन बैंकों की जांच की बल्कि हमने अन्य बैंकों में भी इसकी जांच की।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 19:33

comments powered by Disqus