महंगाई की चिंता से सेंसेक्स ने गंवाया शुरुआती लाभ, 10 अंक चढ़ा

महंगाई की चिंता से सेंसेक्स ने गंवाया शुरुआती लाभ, 10 अंक चढ़ा

महंगाई की चिंता से सेंसेक्स ने गंवाया शुरुआती लाभ, 10 अंक चढ़ा मुंबई : मुद्रास्फीति में वृद्धि के ताजा आंकड़ों से चिंतित स्थानीय शेयर बाजारों में आज कारोबार में भारी उतार चढाव दिखा और प्रमुख सूचकांक अंत में करीब करीब पिछले सप्ताहंत के स्तर पर टिके। आज जारी महंगाई की दर के आंकड़े छह माह के उच्च स्तर पर पहुंचने से आशंका है कि रिजर्व बैंक इस सप्ताह मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरें शायद ही कम करे। ऐसी चिंताओं के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरू में 350 अंक की बढ़त लेने के बाद अंत में करीब 10 अंक लाभ में बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार के 13 वर्गों के सूचकांकों में से चार लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा आईटीसी के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स चढ़ा, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में गिरावट से इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत खुलने के बाद 20,086.43 अंक तक पहुंच गया था। सेबी द्वारा सरकारी बांड में विदेशी इकाइयों के लिए निवेश के नियमों को उदार किया है जिससे बाजार में बढ़त दर्ज हुई। पर दिन में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने के बाद यह तेजी नहीं टिकी तथा मुनाफावसूली का दौर चल पड़ा। अंत में सेंसेक्स 9.71 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,742.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 5,840.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5,798.15 से 5,957.25 अंक के दायरे में घूमता रहा। प्याज और अन्य सब्जियों की उंची कीमतों से अगस्त में लगातार तीसरे महीने महंगाई की दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 9.27 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,715.45 अंक पर पहुंच गया। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जुलाई में यह 5.79 प्रतिशत पर थी। फरवरी के बाद से यह महंगाई की दर का सबसे उंचा आंकड़ा है। बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, निवेशकों को आशंका है कि इससे निकट भविष्य में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। ब्याज दर आधारित शेयरों मसलन रीयल्टी में गिरावट आई। रुपये के मजबूत होकर 62.72 प्रति डॉलर तक पहुंचने के बाद आईटी शेयर भी नीचे आए। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन ने रैनबैक्सी के मोहाली संयंत्र के बारे में अलर्ट जारी किया है जिससे कंपनी का शेयर 30 प्रतिशत लुढ़ककर 318.85 रुपये पर आ गया।

ज्यादातर एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। ताइवान, हांगकांग, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया के बाजार लाभ में रहे, जबकि चीन का शांगहाए कम्पोजिट नीचे आया। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में 12 के शेयर लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.11 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल में 2.95 प्रतिशत, मारति सुजुकी में 2.94 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 2.21 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प में 2.09 प्रतिशत का लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर भेल का शेयर 4.6 प्रतिशत लुढ़क गया। सेसा गोवा में 3.62 प्रतिशत, टाटा पावर में 2.49 प्रतिशत, टीसीएस में 2.48 प्रतिशत तथा सिप्ला में 2.3 प्रतिशत का नुकसान रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 19:23

comments powered by Disqus