Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 18:48
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती नुकसान से उबरकर लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ। कोषों की लिवाली तथा रुपये में मामूली सुधार से सेंसेक्स को शुरुआती दबाव से उबरने में मदद मिली। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 19,126.82 तक नीचे चला गया था। सेंसेक्स अंत में कल की तुलना में 2.64 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 19,345.70 अंक पर बंद हुआ।