Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 19:15

नई दिल्ली : सोने में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख जारी रहा और दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 31,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मौजूदा उंचे स्तर मांग घटने से सोने में गिरावट आई।
इसी तरह चांदी का भाव भी 965 रुपये घटकर 61,435 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी में गिरावट आई। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उंचे स्तर पर कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोर रुख से सोने की कीमतों में गिरावट आई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 स्टैंडर्ड का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 31,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह 99.5 शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 31,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। कल इसमें 120 रुपये की गिरावट आई थी।
चांदी हाजिर 965 रुपये की गिरावट के साथ 61,435 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का दाम 640 रुपये घटकर 62,835 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। सिक्का लिवाल 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,000 रुपये :100 इकाई: और बिकवाल 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 80,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 19:15