Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 16:53
नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख के बीच मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ एक माह के निचले स्तर 29900 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए। मौजूदा उच्च स्तर पर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 200 रुपये टूट कर 53000 रूपये किलो पर आ गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार डालर मजबूत होने से वैश्विक बाजार में सोने में गिरावट आई । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। लंदन में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत गिरकर 1585.43 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.23 डालर प्रति औंस रहे। सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर के कारण निवेशकों ने सर्राफा बाजार से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया। इससे बाजार धारणा कमजोर हुई।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29900 रुपये और 29700 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24400 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 200 रूपये की गिरावट के साथ 53000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 5 रुपये टूट कर 53225 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 62000 /63000 रुपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 16:53