मारुति अल्टो 800 का डीजल वर्जन अगले दो साल में

मारुति ऑल्टो 800 का डीजल वर्जन अभी नहीं

मारुति ऑल्टो 800 का डीजल वर्जन अभी नहींज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 का नया वर्जन नई दिल्ली में मंगलवार को धूमधाम से लॉन्च किया। लोगों के लिए इस कार की कीमत 2,44,000 रुपए और 3,56,000 रुपए के बीच रखी गई है।

फिलहाल कार का LX, और LXI वर्जन उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह अभी इस कार का डीजल वर्जन बाजार में उतारने नहीं जा रही।

दिल्ली के शो रुम में कारों की कीमत देख सकते हैं।

पेट्रोल स्टैंडर्ड: 2,44,000 रुपए

पेट्रोल Lx: 2,76,500 रुपए

पेट्रोल Lxi: 29,9,000 रुपए

सीएनजी एसटीडी: 3,19,000 रुपए

Lx: 3,37,000 रुपए

Lxi: 3,56,000 रुपए

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 13:42

comments powered by Disqus