मारुति की बिक्री दिसंबर में तीन फीसदी बढ़ी

मारुति की बिक्री दिसंबर में तीन फीसदी बढ़ी

मारुति की बिक्री दिसंबर में तीन फीसदी बढ़ीनई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री दिसंबर 2012 में 3.24 फीसद बढ़कर 95,145 इकाई हो गई। मारुति ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले साल की इसी अवधि में 92,161 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2012 में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री सालाना स्तर पर 5.93 फीसद बढ़कर 82,073 कारों की रही, जबकि दिसंबर 2011 में यह 77,475 कारों की थी।

कंपनी ने कहा कि मारुति का निर्यात हालांकि 10.99 फीसद घटकर 13,072 इकाइयों का रहा, जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 14,686 कारों का निर्यात किया था।

घरेलू बाजार में सवारी कारों की कुल बिक्री आंशिक तौर पर घटकर 68,729 कारों की रही जो जो 2011 के इसी महीने में 69,329 कारों की थी।

मिनी-खंड में कारों में मारुति 800, ए-स्टार, ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 15.02 फीसद गिरकर 32,797 इकाइयों पर आ गई जबकि दिसंबर 2011 में इस खंड में 38,593 वाहनों की बिक्री हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 14:22

comments powered by Disqus