Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:08
देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2013 में कुल बिक्री 4.4 प्रतिशत घटकर 90,924 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 95,145 इकाई थी। माह के दौरान निर्यात तेजी से घटा जबकि घरेलू बिक्री हल्की बढ़ी।