Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:23
कोयंबतूर : लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी वोल्वो मार्च 2013 के अंत तक भारतीय बाजार में एक नयी कार पेश करेगी। वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉमस एर्नबर्ग ने कहा कि फै्रकफर्ट में पेश की जा चुकी कार ‘वी40-क्रौस कंट्री’ अगले साल भारतीय बाजार में पहुंचेगी। कंपनी के लिए भारत एक अहम बाजार है।
देश के सबसे बड़े वोल्वो शोरुम में से एक का यहां उद्घाटन करने आए एर्नबर्ग ने कहा कि हालांकि उन्होंने अभी तक भारतीय बाजार के लिए कार की कीमत तय नहीं की है लेकिन यह करीब 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।
एर्नबर्ग ने कहा कि कंपनी की हिस्सेदारी भारतीय बाजार में पिछले वर्ष मात्र एक प्रतिशत थी जिसे बढ़कर इस साल तीन प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, वोल्वो इंडिया लग्जरी श्रेणी में भारत में नंबर एक कंपनी बनना चाहती है। कंपनी 2020 तक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की योजना बना रही है। उस समय तक हम सालाना 20,000 वाहनों की बिक्री करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:23