Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 13:30
नई दिल्ली : जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 परियोजना के निर्माण के लिए 4700 करोड़ रुपये का ऋण देने हेतु सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ऋण आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) मद में दिया जाएगा। आर्थिक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव राजेश खुल्लर तथा जिका के भारत में मुख्य प्रतिनिधि शिनया एजिमा ने कल इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
जिका के बयान में कहा गया है, इस धन का इस्तेमाल मुंबई मेट्रो लाइन-3 के 33.5 किलोमीटर लंबे भूमिगत खंड के निर्माण में किया जाएगा। इसके अलावा इस धन का उपयोग सबवे निर्माण तथा परामर्श सेवाओं के लिए भी होगा। यह ऋण 30 साल में चुकाया जाना है और इस पर 1.4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर आयद होगी। परियोजना का कार्यान्वयन मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन कर रही है और इसके 2019 तक पूरा होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 13:30