Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 03:45
कोलकाता: मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा कि हाल ही में मुद्रास्फीति में आयी गिरावट अगले कुछ सप्ताहों में जारी रहेगी जिससे फरवरी में खाद्य मूल्यों में निम्न मुद्रास्फीति का माहौल नजर आएगा।
बसु ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘खाद्य मूल्यों में मुद्रास्फीति में गिरावट आने वाले कुछ सप्ताहों में जारी रहेगी और फरवरी में हम निम्न मुद्रास्फीति पायेंगे।’
मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि अनुमानों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें सात से साढ़े सात फीसदी की वृद्धि दर की आशा है। चौथी तिमाही अच्छी रहेगी और औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि की संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 09:15