Last Updated: Monday, October 17, 2011, 10:58
नई दिल्ली :महंगाई के वर्तमान स्तर को सामान्य स्तर से बहुत उंचा बताते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि मार्च, 2012 अंत तक यह सात प्रतिशत पर आ जाएगी।
आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मार्च अंत तक मुद्रास्फीति सात प्रतिशत के करीब होगी। फिलहाल यह संतोषजनक स्तर से काफी उंची है।’’
सितंबर, 2011 में कुल मुद्रास्फीति 9.72 प्रतिशत पर थी। एक साल पहले इसी महीने में यह 8.98 प्रतिशत पर थी। खाद्य और विनिर्मित वस्तुओं के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति में तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि, एक माह पहले की तुलना में यह मामूली तौर पर कम हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 20:14