Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 15:06

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने बुधवार को कहा कि सामान्य मुद्रास्फीति में गिरावट आने के साथ ही सोने की मांग में कमी आने लगेगी।
उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति कम होने से वित्तीय उत्पादों में निवेश सोने के मुकाबले अधिक आकर्षक हो जाएगा जिससे सोने की मांग घट सकती है।
रंगराजन ने कहा कि सोने की मांग को काबू में रखने के लिये उठाये गये तमाम कदमों से चालू वित्त वर्ष के दौरान चालू खाते के घाटे में 0.4-0.5 प्रतिशत की कमी आयेगी।
ऐसोचैम द्वारा आयोजित स्वर्ण सम्मेलन के माके पर रंगराजन ने कहा ‘सोने की मांग कम करने के लिए रिजर्व बैंक ने कुछ कदम उठाए हैं। इन पहलों के साथ साथ मुद्रास्फीति भी कम हुई है जिससे वित्तीय योजनाओं पर मुनाफा अधिक आकषर्क होने लगा है इससे सोने की मांग को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।’ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के प्रमुख ने कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट के संकेत हैं इसलिए वित्तीय योजनाओं का आकषर्ण अधिक होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 15:06