Last Updated: Friday, June 22, 2012, 18:35

वाशिंगटन/न्यूयॉर्क : मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने बैंक ऑफ अमेरिका, जे पी मॉर्गन और गोल्डमैन साक्स समेत विश्व के 15 बड़े बैंकों की साख यह कहते हुए घटाई है कि वे उतार-चढ़ाव और पूंजी बाजार के जोखिम से संबद्ध हैं। कुछ बैंकों ने मूडीज के इस कदम को बेतरतीब, बेबुनियाद और पिछड़ी सोच वाला करार दिया।
मूडीज के प्रबंध निदेशक (वैश्विक बैंकिंग) ग्रेग बॉअर ने कहा, ‘आज की पहल से जो बैंक प्रभावित हुए हैं वे उतार-चढ़ाव और पूंजी बाजार की गतिविधियों में होने वाले भारी नुकसान से प्रभावित हैं।’ उन्होंने कहा कि हालांकि वे अक्सर बाजार से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों से भी जुड़े होते हैं और इसे मूडीज ने बैंकों की साख के निर्धारण का मुख्य बिंदु बनाया है।
बॉअर ने कहा, ‘ये गतिविधियां झटकों से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे पूंजी बाजार के परिचालन में संभावित उतार-चढ़ाव से निपटने मदद मिलती है लेकिन इससे अलग तरह का जोखिम और चुनौती भी पेश आती है।’ वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इस पहल से परिसंपत्ति के लिहाज से अमेरिका के छह सबसे बड़े बैंकों में से मॉर्गन स्टैनली समेत पांच प्रभावित हुए हैं।
हालांकि मार्गन स्टैनली ने मूडीज को अपनी रेटिंग में तीन स्तर पर कम करने के लिए राजी करने के संबंध में एक अभियान शुरू किया था। रेटिंग एजेंसी ने मार्गन स्टैनली की साख में दो स्तर पर कमी की थी। जिन अन्य बैंकों की साख घटाई गई है उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमैन साक्स, जे पी मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनली, सिटी ग्रुप और डॉयच बैंक शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 18:35