`मोबाइल विज्ञापन आकर्षित कर रहे हैं ग्राहकों को`

`मोबाइल विज्ञापन आकर्षित कर रहे हैं ग्राहकों को`

नई दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट और ब्रांड से आनलॉइन जुड़ने का प्रमुख जरिया बनता जा रहा है। इन्मोबी द्वारा तैयार मोबाइल मीडिया खपत रपट के मुताबिक मोबाइल मीडिया की मांग लगातार बढ़ रही है और मोबाइल सिर्फ उपभोक्ताओं के संचार की जरूरत ही पूरी नहीं कर रहा है बल्कि एक प्रमुख जरिया है बनता जा रहा है जिसके माध्यम से वे इंटरनेट और विभिन्न ब्रांड से आनलाइन जुड़ते हैं।

इन्मोबी के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक नवीन तिवारी ने कहा उपभोक्ताओं का मोबाइल हमेशा ऑन रहता है चाहे वे परिवार के साथ समय बिता रहे हों (48 फीसदी), सामाजिक समारोह में हों (45 फीसदी), सफर कर रहे हों 960 फीसदी) या फिर खरीदारी कर रहे हों (43 फीसदी)। इस तरह ब्रांड और विपणनकर्ताओं के लिए उपभोक्ताओं से जुड़ने का बड़ा मौका मिलता है।

रपट के मुताबिक मोबाइल के जरिये दिये जाने वाले विज्ञापन भी काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं। सर्वेक्षण रपट में भाग लेने वाले 75 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें किसी नई चीज के बारे में मोबाइल के जरिये ही जानकारी मिलती है। 67 प्रतिशत ने कहा कि इससे उन्हें बेहतर विकल्प भी मिलता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 15:03

comments powered by Disqus