Last Updated: Monday, February 18, 2013, 19:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोकोलकाता : बैंकों में नौकरी तलाशने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक से लेकर इलाहबाद बैंक आगामी छह महीनों में करीब 56,500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। बैंकों में भर्ती करने का यह इस दशक का सबसे बड़ा कदम है।
भर्ती की इस प्रक्रिया के पीछे अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नए बैंकों को लाइसेंस देने की योजना को देखा जा रहा है।
बैंकों का कहना है कि कारोबार से उत्साहित बैंक पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
द इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर 20 सरकारी बैंक 22,415 अधिकारियों और 32,453 क्लर्कों को हायर करेंगे।
उसके मुताबिक, ब्रांच एक्सपैंशन और रिटायरमेंट-एट्रिशन की भरपाई के लिए सरकारी बैंक हायरिंग करने जा रहे हैं। जबिक एसबीआई करीब 1,500 बैंक अधिकारियों को हायर करेगा।
First Published: Monday, February 18, 2013, 18:20