यूनान के राहत पैकेज को मंजूरी - Zee News हिंदी

यूनान के राहत पैकेज को मंजूरी

 

ब्रसेल्स : यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों ने यूनान को वित्तीय संकट से उबारने के लिये एक बड़े राहत पैकेज समझौते पर मंगलवार तड़के अपनी मुहर लगा दी। यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी। समझौते में यूनान के उपर निजी क्षेत्र के कर्जदाताओं के कर्ज को कम करना तथा यूरो क्षेत्र की सरकारों द्वारा दिये कर्ज पर गारंटी सहित पूरा पैकेज शामिल है। इस खबर के बाद एशियाई कारोबार में डालर के मुकाबले यूरो में जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया। निजी क्षेत्र के कर्जदाता अपने कर्ज का 53.5 प्रतिशत स्वयं वहन करेंगे। पहले के मुकाबले यह 3.5 प्रतिशत अधिक है।

 

अक्‍टूबर में नेताओं ने कहा था कि कर्जदाताओं के कर्ज में 50 प्रतिशत ‘कटौती’ से यूनान के 350 अरब यूरो के कुल रिण में 100 अरब यूरो की कमी आएगी। अगामी वर्षों में यूनान सरकार द्वारा खर्चों पर कड़ी निगरानी रखने के एवज में यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों ने 130 अरब यूरो (171 अरब डालर) का ऋण देने पर भी सहमति जताई। ब्रुसेल्स में 12 घंटे की लगातार बातचीत और कड़ी मशक्त के बाद इस समझौते पर सहमति बनी।

 

यूनान के प्रधानमंत्री लुकास पापादेमोस ने समझौते में अहम भूमिका निभाई। यूरो क्षेत्र के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस समझौते के बाद यूनान का सरकारी ऋण 2020 तक घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 120.5 प्रतिशत रह जाएगा। यह यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा निर्धारित 120 प्रतिशत से मामूली अधिक है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 18:42

comments powered by Disqus