Last Updated: Monday, February 13, 2012, 08:37
एथेंस : यूनान के सांसदों ने एथेंस में दंगाइयों के इमारतों में आग लगाने, दूकानें लूटने और पुलिस के साथ संघर्ष के बीच, प्रोत्साहन पैकेज देने वाले ऋणदाताओं की मांग के अनुरूप खर्च घटाने वाले कठोर कदमों को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी। इन कठोर कदमों का उद्देश्य ऋण के बोझ के तले जूझ रहे देश को दिवालिया होने से बचाना है।
इस ऐतिहासिक मतदान ने यूनान के यूरोपीय सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष को 170 अरब डालर के नए ऋण जारी करने का रास्ता साफ कर दिया है। इस नई मदद के बिना कर्ज के बोझ तले दबा यूनान अगले महीने दिवालिया हो जाता और यूरोजोन से अलग हो सकता था। अगर ऐसा होता तो वैश्विक बाजारों में स्थिति और खराब हो जाती। कटौती के प्रस्ताव के समर्थन में, 74 के मुकाबले 199 वोट पड़े।
हालांकि गठबंधन के दो मुख्य सहयोगी दलों के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया। बहुमत वाली सोशलिस्ट पार्टी और कंजरवेटिव न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के कुल 37 सांसदों ने या तो पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान किया या वे अनुपस्थित रहे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 14:07