Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 20:57
लंदन/बीजिंग : अपनी अर्थव्यवस्थाओं को गति देने के इरादे से यूरोप तथा चीन के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में आज कटौती की। वहीं बैंक आफ इंगलैंड ने 50 अरब पौंड के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। ब्याज दरों में कटौती तथा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा ऐसे समय की गयी है जब भारत तथा चीन दोनों देशों में आर्थिक वृद्धि की दर कम हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है।
ऋण संकट में फंसे क्षेत्र के देशों को उबारने के प्रयासों के तहत यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने भी मौद्रिक रूख को नरम किया है। प्रोत्साहन उपायों पर लौटते हुए बैंक आफ इंगलैंड ने 50 अरब पौंड बैंकों में डालने के लिए कदम उठाया है। चीन के शीर्ष बैंक ने प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों को मौजूदा 6.31 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया। जमा दरों को 3.25 प्रतिशत घटाकर 3.0 प्रतिशत कर दिया गया है।
हाल के सप्ताह में चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये उद्योगों को प्रोत्साहन दे रहा है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने मानक ब्याज दर को मौजूदा एक प्रतिशत से घटाकर 0.75 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने अल्प उधारी सुविधा पर ब्याज दर मौजूदा 1.75 प्रतिशत से घटाकर 1.50 प्रतिशत कर दिया है।
इसके साथ ही ईसीबी ने जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। इस बीच, बैंक आफ इंगलैंड ने संपत्ति खरीद कार्यक्रम का आकार बढ़ा दिया है। इससे बैंकों के पास 50 अरब डालर नकदी बढ़ेगी। इसके साथ संपत्ति खरीद कार्यक्रम का आकार 375 अरब पौंड हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:57